शिवराज सरकार में हर दूसरे दिन हो रही है गौ माता की मौत
सीहोर: भोपाल से सटे सीहोर की एक गौशाला में लगभग हर दूसरे दिन एक गाय की मौत हो रही है। हर दूसरे दिन कोई गाय भूख और प्यास से तड़पते हुए अपना दम तोड़ देती है. यह मामला खुद मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर का है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि सीहोर के इछावर स्थित लसूडिया कांगरा गौशाला में पिछले आठ महीनों में 112 गायों की भूख और प्यास से तड़पने के कारण मौत हो गई है. कांग्रेस ने इस मसले को उठाते हुए शिवराज सरकार पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ राज्य में गौमाता की दुर्दशा हो रही है और दूसरी तरफ शिवराज सरकार गौशालाओं का बजट काटकर अहंकार दिखा रही है.
कांग्रेस ने इस मामले में ट्विटर के जरिए शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है, ‘कमलनाथ सरकार जाते ही बेसहारा हुई प्रदेश की गौमाता अब भूख और प्यास से तड़पकर मर रही हैं. और शिवराज गौशालाओं का बजट काटकर अहंकार दिखा रहे हैं. शिवराज जी,गौमाता की भूख से मौत महापाप है, और आप महापापी हैं.’