BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

आरटीआई कार्यकर्ता धरने पर बैठा

ग्वालियर, जिला पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने के बाद उनकी शिकायत करने पर भी तीन साल से कार्रवाई नहीं होने को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता फूलबाग चौराहे पर अनिश्चितकालीन पर बैठे हैं।


आरटीआई कार्यकर्ता पूरनमल अग्रवाल ने बताया कि जिला पंचायत में पदस्थ डॉ. विजय दुबे अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी व वेदव्रत व्यास परियोजना अधिकारी मनरेगा ने भ्रष्टाचार किया था। मनरेगा में मशीनों से कार्य कराया और फर्जी तरीके से मजदूरों को भुगतान कराया व उनकी उपस्थिति भरवाई थी। इसमें मरे हुए व्यक्ति भी शामिल हैं। इस मामले के सभी दस्तावेजों को उन्होंने आरटीआई से निकलवाया और इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की। लेकिन इसके बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। इसके साथ ही जनमित्र केन्द्र जनपद पंचायत मुरार में स्टेशनरी खरीदी में घोटाला किया गया। इसकी शिकायत दस्तावेजों के साथ की गई लेकिन इस पर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।