पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम – मंत्री जी भी हुए साइकिल चलाने को मजबूर
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से अब आम आदमी ही नहीं ‘खास’ लोग भी परेशान हो चुके हैं. आम नागरिकों के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री भी पैदल या साइकिल चला रहे हैं. प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कुछ दिनों पहले जनता के लिए कहा था कि उन्हें बाइक और कार छोड़कर साइकिल चलानी चाहिए. इससे लोगों की सेहत भी बनी रहेगी और पेट्रोल की बचत भी होगी. ऐसा कहने के कुछ दिनों बाद ही वह गाड़ी से उतर कर साइकिल पर आ गए हैं. वो दिनों तक अपने गृह शहर यानि ग्वालियर में ही हैं और वह यहां दी दिनों तक साइकिल से बाहर चलेंगे.
दो दिनों तक साइकिल से करेंगे भ्रमण
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि वह 6 और 7 मार्च को शहर भर में साइकिल चलाएंगे. इस दौरान वह शहर के अलग-अलग वार्डों में सरकारी वाहन के स्थान पर साइकिल से ही जाकर लोगों की समस्या भी सुनेंगे. इतना ही नहीं वह साइकिल से ही जाकर छोटे-छोटे विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे. इस दो दिनी शहर भृमण के दौरान वह शहर के वार्ड नंबर 10 में बनी घास मंडी धर्मशाला में ही रात भी बिताएंगे.
क्या कहा था ऊर्जा मंत्री ने
MP के ऊर्जा मंत्री कुछ दिनों पहले ही भोपाल से ग्वालियर आए थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सवाल किए थे. जिस पर उन्होंने कहा था कि लोगों को सब्जी लेने मंडी जाना हो तो उन्हें मोटरसाइकिल या फोर व्हीलर ले जाने की जरूरत नहीं हैं. वे पैदल चलकर भी काम चला सकते हैं. ऐसा करने से पेट्रोल की भी बचत होगी और लोगों की सेहत भी बनी रहेगी.