दुनिया के सबसे अमीर भिखारी, जिनकी कमाई पर आपको यकीन नहीं होगा
हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे भिखारियों के बारे में बताएंगे जिनकी कमाई नौकरी करने वाले व्यक्ति से भी अधिक है| हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे| तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.
कृष्ण कुमार गीते
कृष्ण कुमार मुंबई का रहने वाला है जो चरनी रोड पर भीख मांगने का काम करता है| यह आदमी रोजाना भीख मांग कर दिन के 1500 रुपए कमाता है और अगर हिसाब लगाया जाए तो यह महीने के ₹45000 कमा लेता होगा| यह एक फ्लैट के मालिक भी हैं.
साइमन राइट
लंदन के साइमन राइट पर भीख मांग कर अपना गुजारा करने वाला यह आदमी सप्ताह के 7 दिन मजे से जिंदगी गुजार लेता है और एक शानदार फ्लैट के मालिक भी है जिसके सपने एक आम इंसान देखता है.
संभाजी काले
संभाजी काले मुंबई में भीख मांगता है और इससे वह दिन के 1000 रुपए कमा लेता हैं|भीख मांग कर की गई इस कमाई से संभाजी ने एक शानदार फ्लैट और दो मकान भी बनाए हुए हैं जिनके किराए से वह अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
ईशा
ईशा एक 100 वर्षीय अंधी वृद्ध महिला थी जिसने भीख मांगकर काफी दौलत इकट्ठी की थी| जब उनकी मृत्यु हुई तो पता चला कि वह 300 मिलियन डॉलर की मालकिन थी.
इर्विन कारी
इर्विन कारी अमेरिका की सड़कों पर भीख मांगने का काम करता है और भीख मांग कर इकट्ठे किए गए पैसे से समाचार पत्र बेचने का काम भी करता है.
लक्ष्मी देवी
लक्ष्मी देवी मुंबई की सड़कों पर भीख मांगती है और उन्होंने बैंक में सिक्कों से भरे हुए 16 डब्बे जमा करवाए तो उनकी गिनती 200 मिलियन के लगभग थी.