Entertainment

सुशांत केस : रिया समेत 5 और लोगों पर कसेगा शिकंजा

पटना में सुशांत के पिता केके सिंह ने जो एफआईआर दर्ज करवाई थी, उसकी जांच अब CBI को ट्रांसफर हो गई है.  CBI ने 6 अगस्त को इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली. रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

सभी के खिलाफ IPC (भारतीय दंड संहिता) की आठ धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है.


धारा 341– किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकने की कोशिश करना
धारा 342– किसी व्यक्ति को गलत तरीके से प्रतिबंधित या कैद करके रखना
धारा 380– किसी के घर या लॉकर में चोरी करना
धारा 406– विश्वास का आपराधिक हनन
धारा 420– धोखा, बेईमानी
धारा 306– सुसाइड के लिए उकसाना
धारा 506– धमकाना
धारा 120(B)– आपराधिक साजिश

अब रिया समेत कुल छह लोगों पर इन आठ धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. देखते हैं वो पांच लोग कौन है ?

इंद्रजीत चक्रवर्ती

रिया के पिता हैं. मुंबई ज़ोन-9 के पूर्व DCP परमजीत सिंह दहिया और सुशांत के जीजा ओपी सिंह की वॉट्सऐप पर हुई बातचीत के जो स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, उनके मुताबिक इंद्रजीत इंडियन आर्मी में डॉक्टर थे और अब रिटायर हो चुके हैं.

संध्या चक्रवर्ती

रिया की मां हैं. सुशांत के पिता ने संध्या के ऊपर भी सुशांत को कंट्रोल करके रखने के आरोप लगाए थे.

शौविक चक्रवर्ती

रिया के भाई हैं. सुशांत की मौत के बाद से कई ऐसी खबरें सामने आई हैं कि शौविक भी सुशांत की कंपनियों का हिस्सा थे. इसके अलावा ‘दी ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शौविक सुशांत की एक कंपनी के डायरेक्टर भी थे.

सैमुअल मिरांडा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमुअल सुशांत के हाउस मैनेजर थे और रिया के साथ काम करते थे. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि सैमुअल को भी रिया ने अपॉइंट किया था. सुशांत के पिता ने जो आवेदन बिहार पुलिस को दिया था, उसमें उन्होंने कहा था कि रिया ने अपने नजदीकी सैमुअल की आईडी पर सुशांत के लिए एक नया फोन नंबर लिया था.

श्रुति मोदी

श्रुति रिया कि पूर्व मैनेजर थीं और वो सुशांत के साथ मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं. ये भी खबरें हैं कि रिया ने ही उन्हें अपॉइंट किया था. इसके अलावा ‘कोई मोई’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, श्रुति मोदी नाम के एक अनवैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट को रिया और सुशांत के अकाउंट से फॉलो किया गया है. इस अकाउंट के चार हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हालांकि अभी ये प्राइवेट कर लिया गया है.