पेयजल टंकियों और ट्रीटमेंट प्लांट को तत्परता से चालू करने की हुयी समीक्षा बैठक
ग्वालियर: केन्द्रीय योजनाओं के तहत स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य तत्परता के साथ किया जाए ताकि आम लोगों को शासन की योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके. अमृत परियोजना के तहत ग्वालियर शहर में निर्मित की गईं पेयजल टंकियों और ट्रीटमेंट प्लांट को तत्परता से चालू करें ताकि लोगों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. सांसद श्री विवेक नारायण सेजवलकर ने गुरूवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं. बैठक में विकास के अनेक कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कार्य की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए गए. बैठक में विधायक ग्वालियर पूर्व श्री डॉक्टर सतीश सिकरवार विधायक डबरा श्री सुरेश राजे सहित विधायकगणों के प्रतिनिधि, कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.