पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पलटवार:मुख्यमंत्री रोज झूठ बोल रहे हैं, जनता जान चुकी; कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर, गुना और गैरतगंज के दौरे पर थे, लेकिन वहां भी वे उनकी पिटी हुई पिक्चर से झूठ का ट्रेलर दिखाते रहे। दरअसल, चौहान ने अपनी चुनावी सभाओं में कहा था कि अभी तो ये ट्रेलर है उप चुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे तब विकास की पूरी पिक्चर सामने आएगी।
मुख्यमंत्री के भाषण पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता शिवराज सरकार की झूठ की पिक्चर पहले ही देख चुकी है। अब वह इनके झूठे झांसे में आने वाली नहीं है। उनकी रोज की जा रही घोषणाओं का हिसाब लगाया जाए तो उन्हें पूरी करने में भारत सरकार का बजट भी कम पड़ जाएगा। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है। वेतनवृद्धि रोक दी गई है।
किसानों का ये कैसा सम्मान
कमलनाथ ने किसानों की सम्मान निधि को कम बताते हुए कहा है कि ये किसानों का कैसा सम्मान। महामारी में किसानों को मात्र 10 रुपए रोज के हिसाब से देकर किसानों का सम्मान बता रहे हैं।