BhopalBusinessFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

आज से शुरू हुआ “राजस्व महा-अभियान 2.0”, CM मोहन यादव ने कहा – ‘प्रत्येक किसान सशक्त और खुशहाल हो, यही हमारी प्राथमिकता है’

भोपाल : राजस्व महा-अभियान 2.0 की शुरुआत आज यानी 18 जुलाई से हो रही है, जो आगामी 45 दिनों तक चलेगा। दरअसल इस अभियान का उद्देश्य राजस्व मामलों के त्वरित निपटान और अभिलेखों में त्रुटियों को सुधारना है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार का प्राथमिक उद्देश्य किसानों की सुविधा और लंबित राजस्व मामलों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है।

दरअसल इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और उनके राजस्व मामलों का त्वरित और सही समाधान करना है। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पटवारी और मैदानी अमला मुख्यालय पर रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, जिससे कि किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।

अभियान में होगा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण

वहीं राजस्व महा-अभियान 2.0 के दौरान एक महत्वपूर्ण गतिविधि डिजिटल फसल सर्वेक्षण है, जो 1 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक चलेगा। दरअसल इस प्रक्रिया में चयनित युवा किसानों के खेत पर जाकर फसलों के फोटो खींचकर जानकारी अपडेट करेंगे। इसके लिए युवाओं को 25 जुलाई तक प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे इस कार्य को सही ढंग से कर सकें।

दरअसल राजस्व महा-अभियान में वरिष्ठ राजस्व अधिकारी जैसे संभागायुक्त, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार मैदानी क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे इस अभियान में की जा रही गतिविधियों की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी कार्य समय पर और सही तरीके से हो।

राजस्व महा-अभियान 2.0 18 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक राजस्व मामलों का निपटारा किया जाए और अभिलेखों में सभी प्रकार की त्रुटियों को सुधारा जाए। इस अभियान के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि हर किसान को सशक्त बनाया जाए और उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो सके।