National

रिटायर्ड IPS ने योगी आदित्यनाथ के बारे में किया सनसनीखेज़ खुलासा, मेरे पास योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मर्डर के पर्याप्त सबूत थे लेकिन मेरा ट्रांसफर करा दिया गया

पूर्व नौकरशाह अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि एक मर्डर केस में उनके पास उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे. लेकिन जल्द ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया और मामले की जांच भी बंद कर दी गई.

अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह दावा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ मुझसे यूँ ही नाराज़ नहीं हैं. 2007 में उनके संसद में रुदन कांड के समय मैं महाराजगंज का पुलिस अधीक्षक था. शासन के आदेश से उनके खिलाफ पचरुखिया मर्डर केस में मैंने जाँच शुरू की थी, जिसमे उनके खिलाफ ठोस प्रमाण थे. लेकिन मेरा ट्रांसफर होने के साथ ही जाँच भी बंद हो गई.

इतना ही नहीं अमिताभ ठाकुर ने आगे कहा कि जब उन्होंने पहली बार योगी आदित्यनाथ को देखा था जब वे अराजकता फैलाने का काम कर रहे थे. पूर्व नौकरशाह ने कहा कि आज कानून के राज की बात करने वाले योगी आदित्यनाथ को मैंने पहली बार 1995 में गोरखपुर में तब देखा था जब वे एक ट्रेन हादसे के साईट पर पूर्णतया औचित्यहीन अराजकता फैला रहे थे. और तत्कालीन SP City ने उचित बल प्रयोग कर उन पर काबू किया था.

अमिताभ ठाकुर के इस सनसनीखेज दावे के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर लोग योगी आदित्यनाथ पर निशाना बनाने लगे. लेकिन साथ ही अमिताभ ठाकुर को भी निशाने पर लिया गया. अमिताभ ठाकुर पर सोशल मीडिया यूजर्स यह कहकर निशाना साध रहे हैं कि जब योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत थे, तब उन्होंने उस समय यह बात सार्वजनिक क्यों नहीं की? सोशल मीडिया पर एक धड़ा अमिताभ ठाकुर पर मनगढ़ंत दावे करने का भी आरोप लगा रहा है.