Ajab GajabFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreLatestNational

लालबाग में मौजूद 750 से ज्यादा एंटिक्स का होगा रेस्टोरेशन, आईजीएनसीए को सौंपा जिम्मा…

इंदौर : इंदौर में कई सारी ऐतिहासिक धरोहरें मौजूद है जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। उन्हीं में से एक लालबाग पैलेस है। यहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए और इंदौर के इतिहास को जानने के लिए आते हैं। अभी लालबाग पैलेस का नवनीकरण चल रहा है। इसी बीच यहां मौजूद एंटिक्स का रेस्टोरेशन का काम भी शुरू किया जा रहा है। ये काम इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आट्र्स द्वारा किया जाने वाला है।

आईजीएनसीए को सौंपा गया जिम्मा

बीते दिन ही इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आट्र्स के स्टूडेंट्स ने लाल बाग पैलेस और केंद्रीय संग्रहालय का दौरा किया और सभी चीजों को बारीकी से समझने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, पेंटिंग के साथ करीब साढ़े सात सौ से ज्यादा एंटिक्स मौजूद है। इसमें 50 से ज्यादा पेंटिंग्स शामिल है। ऐसे में लाल बाग को संवारने का काम किया जा रहा है।

साथ ही महल के बाहर मौजूद गार्डन और अन्य चीजों को भी नया स्वरुप दिया जा रहा है। इसका कार्य मप्र सरकार और पुरातत्व विभाग द्वारा की जा रहा है। हालांकि मप्र पर्यटन विकास निगम के पास भी इसका जिम्मा है। अक्टूबर में ही इसके टेंडर जारी किए जा चुके हैं। पहले कहा गया था कि 18 महीने में इस कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। टेंडर करीब 2195.95 लाख में पास किया गया। जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।