राहत इंदौरी की याद में ऑनलाइन आयोजित होगा कार्यक्रम
भोपाल: मशहूर शायर और गीतकार डॉ. राहत इंदौरी का गत दिनों इंतकाल हो गया था. अब भोपाल में उनकी याद में 16 अगस्त को ‘एक शाम राहत के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन मंजुल पब्लिशिंग हाउस की ओर से किया जाएगा. मंजुल पब्लिशिंग हाउस के इंस्टाग्राम पेज पर रविवार शाम इस विशेष कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम में हिंदी के मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास और कवयित्री वृंदा वैद भी शिरकत करेंगी. हर दिल अजीज राहत इंदौरी की याद में हो रहे इस कार्यक्रम में कुल चार सत्र होंगे.
पहला सत्र ‘राहत की रूहानी शायरी ‘ शाम चार बजे शुरू होगा, जिसमें कवयित्री वृंदा वैद, राहत साहब की शेरों-शायरी पर चर्चा करेंगी. इसके बाद दूसरा सत्र ‘इश्क-मोहब्बत और राहत’ में लेखिका, ब्लॉगर और कहानीकार केनाश्री उस अलग अंदाज पर बात करेंगी, जिसमें राहत साहब इश्क को बयां किया करते थे.
तीसरा सत्र ‘शायर की आवाज और देश की जबान’ विषय पर होगा, जिसके सूत्रधार शिवम शर्मा होंगे. कार्यक्रम के चौथे और अंतिम सत्र का शीर्षक होगा ‘राहत और विश्वास’, जिसमें राहत इंदौरी के बेहद करीबी रहे डॉ. कुमार विश्वास, केनाश्री से चर्चा करेंगे और राहत साहब से जुड़े अपने संस्मरणों को दर्शकों के साथ बांटेंगे.
बता दें कि सियासत और मोहब्बत पर एक समान शायरी करने वाले राहत साहब का मंजुल पब्लिशिंग हाउस से गहरा नाता रहा है. मंजुल ने उनकी दो किताबें ‘नाराज’ और ‘एक कदम और सही’ प्रकाशित की हैं. दोनों ही किताबों को शायरी के कद्रदानों का बेहद प्यार मिला है.