Madhya Pradesh

इंतज़ार हुआ ख़त्म , सामने आई KGF chapter 2 की रिलीज डेट

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) वर्ष 2021 की अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसकी घोषणा निर्माताओं द्वारा हाल ही में की गई थी।

KGF 1 कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

मालूम हो कि फिल्म KGF चैप्टर 1 ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. फिल्म में साउथ एक्टर यश के काम को खूब पसंद किया गया था और इसी के साथ वह दुनियाभर में फेमस भी हो गए थे. KGF चैप्टर 1 ने इस भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के साथ यह कन्नड़ सिनेमा की पहली इतनी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. तो वहीं भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म बनी थी. KGF 2 से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. 

कब होगी KGF 2 रिलीज ?

इस साल की मोस्ट अवेडेट फिल्म कन्नड सुपरस्टार यश स्टारर KGF Chapter 2 का इंतजार लंबा ही होता जा रहा है. पिछले एक साल से कोरोना के कहर की वजह से फिल्म की रिलीज डेट में लगातार बदलाव किया जा रहा है. दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद फरवरी में मेकर्स ने जब रिलीज डेट का ऐलान किया, तो फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसी बीच अब एक नया अपडेट आया है, जिसके अनुसार फिल्म जुलाई की बजाए सितंबर में रिलीज हो सकती है.

यदि सबकुछ ठीक रहा तो 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है. चर्चा इस बात की भी है कि यदि इस बीच कोरोना की तीसरी लहर आई, तो रिलीज एक बार फिर टाली जा सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि मेकर्स इसे हर हाल में थियेटर में ही रिलीज करना चाह रहे हैं.