EntertainmentMadhya Pradesh

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज़ डेट आयी सामने

मुंबई: फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोगो कुंभ के मेले में रिलीज हुआ था, तभी लोगों ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ भी सामग्री पहली बार देखी थी. तब से अब जाकर फिल्म के मेकर्स ने अपनी फिल्म का कोई भी हिस्सा अपनी कंपनी से बाहर के लोगों को दिखाया है. बुधवार को जब आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के टीजर को लेकर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थीं, उनकी एक और फिल्म कसौटी पर कसी जा रही थी.

मुंबई में अपनी फिल्ममेकिंग को लेकर कम और अपनी स्टाइल, अपने बच्चों और अपने विवादों को लेकर करण जौहर लगातार चर्चा में रहे हैं. कभी वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए तो कभी अपनी फिल्मों ‘कलंक’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘ड्राइव’ को लेकर दर्शकों के निशाने पर रहे. डिजनी को बिक चुकी कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर करण जौहर की कंपनी ने खूब मुनाफा कमाया. लेकिन, अब हालात बदल चुके हैं.

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोगो कुंभ के मेले में रिलीज हुआ था, तभी लोगों ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ भी सामग्री पहली बार देखी थी. तब से अब जाकर फिल्म के मेकर्स ने अपनी फिल्म का कोई भी हिस्सा अपनी कंपनी से बाहर के लोगों को दिखाया है. बुधवार को जब आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के टीजर को लेकर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थीं, उनकी एक और फिल्म कसौटी पर कसी जा रही थी.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्रेम कहानी की असल जिंदगी में शुरूआत कराने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पोस्ट प्रोडक्शन काम तेजी से चल रहा है. डिजनी इंडिया चाहती है कि किसी भी तरह ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हो जाए. फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने से पहले देश के चुनिंदा पत्रकारों को फिल्म की लोकेशन और इसके विशालकाय सेट्स दिखाए जा रहे हैं. ये टूर इस तरह से तैयार किया गया है कि इन्हें देखने वाले अपने क्षेत्र की संवेदनाओं के अनुसार इन पर प्रतिक्रिया दे सकें. जैसे दक्षिण भारत से आए लोगों को नागार्जुन से जुड़ी लोकेशन खासतौर से दिखाए गए. इसके बाद अलग अलग क्षेत्रों के पत्रकारों को भी इस टूर पर ले जाया जाएगा.

करण जौहर की कंपनी के लिए साल 2021 काफी अहम होने जा रहा है. उनकी आने वाली फिल्मों की रिलीज को लेकर भी असमंजस बना हुआ है. फॉक्स स्टार स्टूडियो को जब से डिजनी ने खरीदा है, उनकी एक भी फिल्म के साथ कोई दूसरा बड़ा स्टूडियो अब तक नहीं जुड़ सका है. लंदन की मोबाइल कंपनी लाइका वालों ने उनकी फिल्मों में पैसा लगाने की बात तो मान ली है, लेकिन इन फिल्मों के वितरण को लेकर धर्मा की अलग अलग कंपनियों से बात अब भी जारी है.