BhopalMadhya Pradesh

एक हफ्ते में स्कूलों में शुरू हो जाएंगी नौवीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं

भोपाल। मध्य प्रदेश के निजी व सरकारी हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाएंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसकी फाइल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंच गई है। सीएम सचिवालय से इसे जल्द मंजूरी मिलने के आसार हैं। अभी इन स्कूलों में दो घंटे का मार्गदर्शन सत्र ही संचालित हो रहा है।


कोरोना के मद्देनजर केंद्र व राज्य की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के मापदंडों पर 21 सितंबर से यह व्यवस्था शुरू की गई थी। नियमित कक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार इंदर सिंह परमार ने उन राज्यों से फीडबैक भी लिया है, जिन राज्यों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।
सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. आशीष चटर्जी, एसोसिएशन ऑफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स के उपाध्यक्ष विनीराज मोदी का कहना है कि 9वीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाओं का संचालन जरूरी है। ऐसा होने से विद्यार्थियों को एकेडमिक लॉस नहीं होगा।


3 शर्तों के साथ लागू होगी यह नई व्यवस्था

  1. अटेंडेंस कंपलसरी नहीं होगी
  2. माता पिता की अनुमति से ही स्कूलों में आएंगे बच्चे
    3.ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा
    इस बारे में विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। अनुमति मिलने पर आदेश जारी किए जाएंगे।
  • प्रमोद सिंह, उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग