Madhya Pradesh

अमरनाथ की यात्रा के लिये आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इस बार अमरनाथ यात्रा 56 दिनों तक चलेगी. ये यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 22 अगस्त तक जारी रहेगी. यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के लिए कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगा. यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू रहेंगे और इस दौरान सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया जाएगा. इस साल अमरनाथ यात्रा बेहद ही खास रहने वाली है.

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पूरे देश में 446 बैंक शाखाओं के जरिए आज से शुरू हो गया है. इनमें पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की शाखाएं शामिल हैं. जम्मू में बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए बैंकों में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने श्रद्धालु पहुंचे. भोले के जयकारों के साथ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा. पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि इस साल लोग अमरनाथ यात्रा को लेकर और बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं.