Gwalior newsMadhya Pradesh

सरकारी आवासों पर लगाए लाल निशान, क्या है ये निशान……

ग्वालियर: थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण के तहत सरकारी क्वार्टरों को खाली कराकर तोड़े जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रशासन, हाउसिंग बोर्ड और पीडब्ल्यूडी की टीम ने पुराने सरकारी आवासों पर सर्वे शुरू कर दिया है. इस दौरान मकानों पर क्रॉस के लाल निशान लगाए जा रहे हैं. ये निशान उन आवासों पर लग रहे हैं जिन्हें पहले चरण के निर्माण के लिए तोड़ा जाना है. जिला प्रशासन और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में पिछले सप्ताह ये सर्वे किया जाना तय हुआ था. सूत्रों के अनुसार मौसम विभाग के सामने की लाइन से शुरूआती दौर में 55 क्वार्टरों को पहले हटाया जाएगा.