Entertainment

ऑनलाइन डेटिंग एप्प के पीछे की हकीकत

विशेषज्ञों का कहना है कि लोग सोशल साइट्स पर अधिक समय बिताते हैं और ऑनलाइन रहकर नए-नए लोगों से मिलना उन्हें लुभाता है.

यहां पार्टनर ढूंढ़ने के ऑप्शन्स ज़्यादा हैं. अपने मोबाइल स्क्रीन पर आस-पास के इलाके से लेकर दूर-दराज़ तक के लोगों से आप संपर्क साध सकते हैं.

यहां आपको लोग इतनी आसानी से जज नहीं कर पाते, क्योंकि हर कोई अपने बारे में काफ़ी बढ़ा-चढ़ाकर बातें लिखता और बताता है. ख़ुद को आदर्श व बेहतरीन इंसान के रूप में पेश करता है.

अधिकतर लोग तस्वीरों को भी फिल्टर्स व एडिटिंग के ज़रिए बेहतरीन बनाकर अपलोड करते हैं, जिससे वो हर तरह से परफेक्ट लगते हैं.

लोगों को यह बहुत आकर्षक व एक्साइटिंग लगता है, क्योंकि शुरुआती दौर में किसी अजनबी से दोस्ती करना, उससे बातें करना, उसके बारे में रोज़ कुछ नया जानना अच्छी व पॉज़िटिव फीलिंग देता है.

अगर आप भी डेटिंग ऐप्स पर प्यार तलाश रहे हैं, तो इन बातों का रखें ख़्याल…

ऐसा नहीं है कि डेटिंग ऐप्स या फिर सोशल साइट्स पर सच्चा प्यार नहीं पनप सकता. बहुत-से ऐसे उदाहरण हैं जहां इन साइट्स व ऐप्स के ज़रिए ही लोगों को अपना हमसफ़र मिला और आज वो बहुत ख़ुश भी हैं, लेकिन यह भी सच है कि आंख बंद करके यहां मौजूद लोगों पर भरोसा करेंगे, तो धोखा खा सकते हैं. बेहतर होगा, सतर्क व सावधान रहें.

पहली ही बार में अपने बारे में सब कुछ न बताएं. पहले सामनेवाले को जांचें-परखें, फिर कुछ आगे बढ़ें.

बहुत ज़रूरी है कि अपनी कैज़ुअल व पर्सनल तस्वीरें शेयर न करें.

फैमिली व काम के बारे में संक्षिप्त में ही बताएं.

बहुत बढ़ा-चढ़ाकर ग़लत जानकारी भी न दें.

अगर आप किसी के क़रीब आ भी रहे हों, तो भी अपने पुराने अफेयर्स या दोस्तों के बारे में कुछ न बताएं.

संभव हो, तो स़िर्फ ऑनलाइन बातें करने की बजाय सामने से मीटिंग कर लें.

अकेले में न मिलें. पब्लिक प्लेस में मुलाक़ात करें.

सामनेवाले की बॉडी लैंग्वेज से आपको थोड़ा अंदाज़ा हो जाएगा कि वो किस तरह का है और कितना गंभीर है रिश्ते को लेकर.

उसकी फैमिली के बारे में जानें, दोस्तों के बारे में पूछें. क्या उसके फैमिली मेंबर्स को पता है कि वो किसी लड़की को डेट कर रहा है या शादी की प्लानिंग कर रहा है.

क्या काम करता है, कितना कमाता है यह सब भी जानने की कोशिश करें. उसके घर या ऑफिस का पता लेकर आसपास के लोगों से जानकारी हासिल करें. ख़ुद यह काम न करके आप किसी दोस्त की भी मदद ले सकते हैं, ताकि उसे शक न हो या यह न लगे कि आप उसकी जासूसी में लगे हैं.