IndoreMadhya Pradesh

राऊ में भाजपा नेता को दूल्हे की तरह सजाकर गधे पर बैठाया और बारात निकाली

इंदौर। इंदौर के पास राऊ में सोमवार को भाजपा नेता को दूल्हा बनाकर गधे पर बैठाकर बारात निकालते देख हर कोई हैरान परेशान हो गया। इस बारात में कई लोग शामिल हुए जो ढोल की थाप पर नाचते हुए श्मशान घाट तक पहुंचे। बाद में जब लोगों को पता चला कि यह सब बारिश के लिए टोटका किया जा रहा है तब उनको संतोष हुआ। श्मशान घाटमें लोगों ने राई और नमक लेकर उलटी परिक्रमा कर बेहतर बारिश की कामना की गई। हालांकि, जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण फैला हुआ है। इसके बावजूद इस प्रकार के आयोजन कर संक्रमण को बढ़ावा ही दिया जा रहा है। आयोजन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई।


मामला इंदौर के पास राऊ क्षेत्र का है। बेहतर बारिश के लिए भाजपा नेता शिव डिंगू समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सोमवार को गधे पर बारात निकाल डाली। सज धज कर गधे पर बैठकर भाजपा नेता को देख नगरवासी हैरान हो गए। ढोल धमाकों के साथ बरात मुख्य मार्ग से होते हुए राऊ के श्मशान घाट तक पहुंची। वहां राई और नमक लेकर उलटी परिक्रमा की गई। आयोजन में शामिल लोगों का कहना है कि ये टोटका पहले भी कारगर साबित हुआ है और अच्छी बारिश हुई है। भाजपा नेता डिंगू का कहना है कि यह एक प्राचीन टोटका है। बारिश नहीं होने पर पुराने जमाने से ऐसा किया जा रहा है। गधे पर गांव के सरपंच या गांव के पटेल को बैठाया जाता है।


पिछले साल के मुकाबले इस बार शहरी क्षेत्र में भले ही कम बारिश हुई हो, लेकिन जिले की बात की जाए तो गत वर्ष जितनी ही बारिश इस दफा हुई है। बीते साल इंदौर में इस समय तक 15.8 इंच बारिश हो गई थी। जबकि मौजूदा स्थिति में पानी 11.6 इंच ही गिरा है। पूरे जिले की बारिश की बात की जाए तो इस समय 15.5 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल भी इस समय तक 15.7 इंच बारिश हो गई थी, जो कोटे का 39.60 प्रतिशत है।