BhopalMadhya Pradesh

नदी बचाओ यात्रा: दिग्विजय सिंह बोले- सिंधिया शिवराज की शरण में, उपचुनाव में गद्दारों के खिलाफ वोट दें

सेंवढ़ा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह से शिवराज की शरण में चले गए हैं। वह कहते हैं कि अन्याय व गरीब के लिए तलवार निकालेंगे। लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के लिए वह तलवार नहीं निकालेंगे। मैं फर्जी कंस मामा व सिंधिया से पूछता हूं। आपको शर्म नहीं आती। माफ किए गए बिजली के बिलों की वसूली हो रही है। समय आ गया है, आपको उपचुनाव में गद्दारों के खिलाफ वोट देना है।

दिग्विजय सिंह ने यह बात शुक्रवार को सनकुआं धाम पर नदी बचाओ यात्रा के समापन अवसर पर कही। बता दें कि लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने 5 सितंबर को लहार से नदी बचाओ यात्रा शुरू की थी। सनकुआं धाम पर इस यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान विधायक डॉ. सिंह ने 130 किमी पैदल यात्रा की। कार्यक्रम को बाली बाबा, मुन्ना सेंगर, अशोक शर्मा ने भी संबोधित किया।

नदी बचाओ यात्रा का भव्य स्वागत
यात्रा पूरी तरह गैर राजनीतिक थी। इसमें मैंने एक रुपए खर्च नहीं किया। लोगों ने यात्रा का स्वागत बारात जैसा किया। सिंध जीवन दायनी है। लेकिन नदी सूख रही है क्योंकि इस वक्त ट्रक नहीं उसके ग्रांड फादर आ गये। जो नदी को खोखला कर रहे हैं। शिवराज कहते हैं सौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। मैंने और मेरे परिवार ने अवैध रेत उत्खनन से एक पैसा भी कमाया हो तो मेरे ऊपर मुकदमा करें अन्यथा उनका मुंह काला किया जाएगा।


मैंने 15 वर्ष लड़ाई लड़ी। याचिकाएं लगाई जांच कमेटी बैठाई ताकि नदी बचे। आज शिवराज खुद जिला अधिकारियों से कहते हैं कि नदी में मशीनें लगने दो ठेकेदार ने मंहगा ठेका लिया है। अफसर सोचते हैं सैंया भए कोतवाल तो डर कयको। सेंवढ़ा क्षेत्र में जारी अवैध उत्खनन के खिलाफ क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह के साथ आंदोलन करने का एलान किया।