‘रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’ नारे की वो बात जो आप नहीं होंगे जानते
भोपाल : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने के साथ ही लाखों कारसेवकों का सपना पूरा हो गया है. यह एक ऐसा सपना था जिसके लिए निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमेबाजी चली. इस दौरान एक नारे को नहीं भूला जा सकता जो 34 साल पहले दिया गया था. उस नारे के साथ देशभर के लाखों कारसेवक अयोध्या में जुटे थे. वह नारा था “रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे.” लाखों राम भक्तों की जुबान पर रहे इस नारे को मध्य प्रदेश निवासी बाबा सत्यनारायण मौर्य ने उज्जैन से दिया था.
बजरंग दल के एक शिविर में कहा गया था यह नारा
रामजन्मभूमि आंदोलन में गूंजने वाला सबसे चर्चित नारा रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे सबसे पहले बजरंग दल के एक शिविर में दिया गया था. जो बाद में रामजन्मभूमि आंदोलन का एक अहम नारा बन गया. अंतरर्राष्ट्रीय पहचान प्राप्त चित्रकार बाबा सत्यनारायण मौर्य बताते हैं कि 1986 में वो मध्य प्रदेश के राजगढ़ से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे. तब उज्जैन में बजरंग दल का शिविर लगा था, जिसमें वो शामिल हुए. शिविर में शाम के वक्त कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे, जहां उन्होंने सबसे पहले राम मंदिर को लेकर ये नारा दिया.
कारसेवक बाबा सत्यनारायण मौर्य ने राम मंदिर आंदोलन के वक्त को याद करते हुए बताया कि उस वक्त उज्जैन से छिपकर वो अयोध्या पहुंचे थे. उनके साथ कई साथी भी थे. वो बताते हैं कि अयोध्या में अलग ही तरह का माहौल था. घरों पर राम मंदिर निर्माण को लेकर नारे और प्रभु श्रीराम के चित्र गेरू से उकेरे थे. उन्होंने बताया कि कई बार पुलिस-प्रशासन के डर से भागना भी पड़ा, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी. बाबा सत्यनारायण मौर्य ने अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 में कारसेवा के दौरान पहली बार मंच संचालन भी किया था. वो अपने पिता और छोटे भाई के साथ अयोध्या पहुंचे थे.
सत्यनारायण मौर्य बताते हैं कि 1992 में जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया, उससे पहले से वो वहां पेंटिंग के लिए मौजूद थे. उस समय 4 फीट चौड़ा कपड़ा बहुत कम मिल पाता था लेकिन पूरे अयोध्या में राम मंदिर पर आधारित कई बैनर लगाए. 6 दिसंबर को जब बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरा और सरकार ने निर्माण पर रोक लगाई, तो उसी मलबे में रामजी को बिठा दिया. हालांकि बाद में पत्थर बराबर किए गए और लकड़ी लगाकर बैनर वाले गुलाबी कपड़े से ही अस्थाई मंदिर बनाया.