National

जेल से बाहर आया राम रहीम, जानिए इस दौरान वह कहाँ रहेगा

बलात्कार और यौन शोषण मामले में सजा काट रहा डेरा प्रमुख राम रहीम को पैरोल मिल गई है. राम रहीम को यह पैरोल 48 घंटे के लिए दी गई है. इससे पहले भी राम रहीम ने कई बार कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय रिपोर्ट के चलते उसे पैरोल देने से इनकार कर दिया गया था. अब राम रहीम को पैरोल मिल गई है.
फिलहाल डेरा सिरसा मुखी गुरमीत राम रहीम गुरुग्राम पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि राम रहीम गुरुग्राम के मानेसर के एक फ़ार्म हाउस में है.

जानकारी के अनुसार, फार्म हाउस में ही राम रहीम की मां भी हैं. राम रहीम की मां का मेदांता से इलाज चल रहा है. पैरोल के दौरान राम रहीम अपनी मां के पास ही रहेगा.

सूत्रों के अनुसार 17 मई को गुरमीत राम रहीम ने सुनारिया के जेल अधीक्षक सुनील सांगवान को पैरोल के लिए आवेदन किया था. छह दिन पहले राम रहीम का स्वास्थ्य खराब होने के चलते कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पीजीआई रोहतक में शिफ्ट किया गया था. पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने उसके स्वास्थ्य की जांच के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था. जिसके बाद राम रहीम ने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए इमरजेंसी पैरोल की मांग की. हालांकि इस बार उसे 48 घंटे की पैरोल दे दी गई.