Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर अंचल के यात्रियों के लिये रेल संबंधी दी गयी ये सुविधायें

ग्वालियर: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक व्ही.के. त्रिपाठी के ग्वालियर आगमन पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान ग्वालियर अंचल के यात्रियों की सुविधा हेतु रेल संबंधी सुविधाओं में विस्तार हेतु सुझाव एवं माँग-पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर अध्यक्ष-विजय गोयल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल उपस्थित थे.

सुझाव एवं मांग-पत्र

1-ग्वालियर-रतलाम एवं भिण्ड-रतलाम एक्सप्रेस के समय को रिब्यू कर इसकी गति कम से कम 100 कि.मी. प्रति घंटा सुनिश्‍चित की जाए.

2-बिड़ला नगर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाए एवं जो ट्रेन प्लेटफॉर्म रिक्त न होने के अभाव में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नहीं रुक पा रहीं है, उन्हें बिड़ला नगर अथवा सिथौली स्टेशन पर रोका जाए.

3-मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस (01222/01221) में आपातकालीन कोटा उपलब्ध कराया जाए.

4-जेडआरयूसीसी में एमपीसीसीआई को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए.

5-सर्कुलेटिंग एरिया (प्लेटफॉर्म नं.-4) का सौंदर्यीकरण किया जाए.

6-रायरू, माल गोदाम पर सड़क एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्‍चित की जाये.

7-ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 22548/22547) को ग्वालियर से नियमित संचालित किया जाए.

8-ग्वालियर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस की गति बढ़ाई जाए एवं इस ट्रेन प्रतिदिन संचालित किया जाए.

9-हबीबगंज-पुणे ‘हमसफर एक्सप्रेस’ (ट्रेन नं. 22172/22171) का संचालन ग्वालियर से किया जाए.

10-ह. निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस का स्टॉपेज ग्वालियर स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाए.

11- ह. निजामुद्दीन-यशवंतपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस (12630/12629) का स्टॉपेज ग्वालियर स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाए.

12-नेरोगेज ट्रेन की पटरी की भूमि पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन से मोतीझील रेलवे स्टेशन तक लोकल ट्रेन चलाई जाए एवं इस हेतु फूलबाग (मरीमाता) एवं बहौड़ापुर पर दो अण्डर ग्राउण्ड स्टेशन का निर्माण भी किया जाए.

13-ह. निजामुद्दीन-एलटीटी एक्सप्रेस (22110/22109) का संचालन पुनः प्रारम्भ किया जाए.

14-ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज के कार्य को तीव्र गति प्रदान की जाए.

15- रेलवे स्टेशन बजरिया की दुकानों को तोड़े जाने के पूर्व वहाँ के व्यापारियों को प्रस्तावित नवीन एवं आधुनिक स्टेशन के अंदर दुकाने दिए जाने की रेलवे द्वारा समुचित व्यवस्था की जायेगी.