NationalNews

राज्यसभा में सांसदों को पीटा गया – राहुल गांधी

संसद के मॉनसून सत्र के अचानक समाप्‍त होने राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. वह विपक्षी पार्टियों के द्वारा निकाला गया साझा मार्च सामिल हुए. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सभा में सांसदों को पीटा गया है. यह लोकतंत्र के ऊपर के काला धब्बा है.

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘आज हम आपके साथ (मीडिया) बात करने के लिए आए हैं क्‍योंकि हमें संसद के अंदर बोलने का मौका नहीं दिया गया. यह लोकतंत्र की ‘हत्‍या’ है.’कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद सत्र खत्‍म हो गया है लेकिन जहां तक देश के 60 फीसदी का सवाल है…कोई संसद सत्र नहीं हुआ है. देश के 60 प्रतिशत की आवाज को कुचला गया है, अपमानित किया गया है और राज्‍यसभा में कल शारीरिक रूप से पीटा गया.

विपक्ष की साझा प्रेस कांफ्रेंस

दो-तीन व्यापारियों के हाथों बेंची जा रही देश की आत्मा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज देश को बेचने का काम कर रहे हैं. दो-तीन उद्योगपति के हाथों देश की आत्मा बेंची जा रही है. विपक्ष संसद के अंदर कोई भी बात नहीं कर सकता. हमने सरकार से पेगासस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही. हमने किसानों, महंगाई का मुद्दा उठाया. लेकिन सदन में हमारी एक बात नहीं सुनी गई. यह लोकतंत्र की हत्या है.

शिवसेना के राज्‍यसभा सांसद संजय राउत ने इस माके पर है, ‘विपक्ष को संसद में अपपने विचार रखने का मौका नहीं मिला. बुधवार की महिला के खिलाफ जो घटना हुई, वह लोकतंत्र के खिलाफ है. ऐसा लगा कि हम पाकिस्‍तान सीमा पर खड़े हैं’