विदेश सचिव के चीन के राजदूत के साथ केक काटने पर भड़के राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर का पलटवार,पूछा- चाइनीज सूप कौन पी रहा था?
नई दिल्ली : लोकसभा में आज एक बार फिर चीन के मुद्दे पर बवाल मचा, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चीन द्वारा भारत की 4000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए भारत के विदेश सचिव द्वारा चाइना के राजदूत के साथ केक काटने पर आपत्ति जताई, उनकी आपत्ति का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने उन्हें चाइनीज सूप की याद दिला दी। लोकसभा में आज शून्यकाल के दौरान चीन के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष और अनुराग ठाकुर के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चीनी राजदूत के साथ विदेश सचिव के केट काटने को लेकर आपत्ति की उन्होंने कहा चीन ने चार हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्ज़ा कर लिया, हमारे बीस जवान शहीद हो गए लेकिन विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं।

हमें हमारी जमीन वापस मिलना चाहिए: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति चीन को खत लिख रहे हैं, यह बात सरकार नहीं चीन का राजदूत बता रहा है, राहुल गांधी ने कहा हम नोर्मलसी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उससे पहले हमारी जमीन हमें वापस मिलनी चाहिए।राहुल गांधी के इतना बोलने के बाद सदन में हंगामा हो गया, कुछ देर बाद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार किया।
अनुराग ठाकुर का पलटवार, चाइनीज सूप कौन पी रहा था?
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने अक्साई चीन पर कब्जे वाली बात का उदाहरण देते और भी कई उदाहरण दिए, ठाकुर ने कहा आजादी के बाद से हमारी सेनाएं सीमा की सुरक्षा कर रही है लेकिन ऐसी कौन सी मजबूरी थी जब अक्साई चीन किसकी सरकार में चीन के पास गया, कब हिंदी चीनी भाई-भाई कहते रहे और पीठ में छुरा घोपने का काम किया गया उन्होंने आगे कहा, डोकलाम की घटना के समय वो कौन से अधिकारी थे जो चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पीते रहे और भारतीय सेना के जवानों के साथ खड़े नहीं हुए।
राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा क्याें लिया?
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, वो कौन सी फाउंडेशन है जिसने चीन के अधिकारियों से पैसा लिया औ आज तक जवाब नहीं दिया? क्या राजीव गांधी फाउंडेशन ने वो पैसा लिया था?.. यदि लिया था क्यों लिया था.. हमारी सेना ने डोकलाम के समय में चीन को मुंह तोड़ जबाव दिया गया था और रक्षामंत्री के साथ साथ पीएम भी सीमा के जवानों के साथ खड़े थे. उन्होंने कहा, हम कह सकते हैं कि एक इंच जमीन भी पीएम मोदी के समय में चीन के हाथ में नहीं गई है।