Politics

लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी

तकरीबन तीन दिनों से जारी गतिरोध के बीच बुधवार देर रात राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी पहुंचे. राहुल-प्रियंका ने यहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दर्द बांटा. मृतकों के परिजनों को राहुल-प्रियंका ने गले लगाकर हिम्मत और ढांढस बंधाया.

इस पूरे मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी बेहद भावुक दिखीं. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान उनकी आंखों में कई बार आंसू भर आए. राहुल गांधी पीड़ितों का हाथ थाम नई उम्मीद जगाते नजर आए. राहुल-प्रियंका लखीमपुर के पलिया के शहीद किसान लवप्रीत के परिजनों से मुलाकात के बाद निघासन में मृत पत्रकार रमन कश्यप से घर भी पहुंचे.

रमन कश्यप के परिजनों का भी उन्होंने हौसला बढ़ाया. इसके बाद वे शहीद नच्छतर सिंह से भी मिले. इस पूरे मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि क्रूरता की इस रात की सुबह जरूर होगी. राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवारों ने दोहरी क्षति झेली है, अपनों को खोने का दुख तो है ही साथ में सरकार भी लगातार वार कर रही है.

मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर दुख बाँटा लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा. तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत.