Madhya PradeshNews

राहुल ने अपनी अनूठी सोच और अनूठी कलाकारी से बनाया अनूठा मास्क

साल 2019 में चीन के अंदर के वायरस की उत्पत्ति होती है. शुरुआत में पूरी दुनिया इसे हल्के में लेती है. लेकिन 2020 आते ही यह पूरी दुनिया में फैल जाता है. अब पूरी दुनिया में फैले कोराना वायरस से हर कोई भयभीत है. सभी लोग इस वायरस से बचने के उपाय में जुटे हुए है. इसके बचाव के लिए मास्क, सैनेटाइजर और दो गज दूरी सबसे जरुरी बताई गयी है. इसी को देखते हुए आज पूरी दुनिया के लोग फेस मास्क का इस्तेमाल कर रहे है. जिससे वह इस वायरस की चपेट में आने से बच सकें. कई देशों सहित भारत में टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन फिर भी एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है.

इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश के नीमच के राहुल ने अपनी मिनिएचर कला के जरिये एक अनोखे फेस मास्क का निर्माण किया है. जो एक कॉटन कैनवास के कपड़े पर बनाया है और यह पूर्ण रूप से राहुल की मौलिक कृति ही है. जिसको राहुल ने बहुत ही कम समय की अवधि में बनाकर ”हमारे कोरोना योद्धाओं डॉक्टरो” को समर्पित किया है. राहुल ने फेस मास्क का निर्माण बड़ी ही बारीकियों को ध्यान में रखते हुए किया है. इस मिनी फेस मास्क की साइज़ मात्र 5×8 इंच की है.

मास्क पर कोरोना योद्धाओं को पोर्ट्रेट बनाएं

राहुल ने इस 5×8 इंच के फेस मास्क पर अपने स्तर पर एक शोध करके उन डॉक्टरों की लिस्ट बनाई है. जिन्होंने इस कोरोना काल के समय अपनी खुद की जान की परवाह न करते हुए आम लोगों की जिंदगियो को बचाने में संघर्ष किया. फिर राहुल ने उस 5×8 इंच के मिनी फेस मास्क पर अपनी मीनिएचर कला से उन सभी डॉक्टरों के ओरिजनल चित्र (पोर्ट्रेट) को बनाया जो की वास्तविक में डॉक्टर है. इसमें राहुल ने भारत एवं बाकी देश और दुनिया के डॉक्टरों के वास्तविक चित्रों को बड़ी बारीकी से बनाया. राहुल ने बताया की मैंने अपने मास्क पर उन डॉक्टरों के चित्रों को भी बनाया जो की कोरोना से खुद ग्रस्त होकर दुनिया छोडकर चले गए.

मास्क पर मां दुर्गा लगा रही वैक्सीन

आप मास्क के मध्य केंद्र या सभी डॉक्टरों के बीच में ध्यान देंगे तो आप को देवी दुर्गा का चित्र भी दिखेगा. जिसमे देवी दुर्गा सिंह(शेर) पर सवार होकर एवं वैक्सीन लिये डॉक्टरों के स्वरूप में कोरोना वायरस का अंत करती दिखाई दे रही है. जैसे- देवी दुर्गा के हाथों में त्रिशूल की जगह इंजेक्शन दिखाई देगा, एवं एक हाथ में पृथ्वी दिखेगी और एक हाथ में सैनेटाइजर लिए दिखाई देगी. यहां तक की माँ दुर्गा ने स्वयं मास्क लगाया हुआ है.