National

खुशखबरी: पंजाब नेशनल बैंक ने 535 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन।

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 535 रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हुई है और आवेदन करने की आखिरी तिथी 29 सितंबर की है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित कराई जाएगी।

ऑनलाइन अप्लाई के लिए आप इस लिंक पर ibpsonline.ibps.in पर जा सकते हैं।

जानें कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा में रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा कुल 200 नंबरों की होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए दो घंटे का वक्त दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी लिया जाएगा। इंटरव्यू कुल 35 नंबरों के लिए होगा। चयन के लिए उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तय की जाएगी।

आवेदन शुल्क

-एससी, एसटी, PwBD श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। वहीं, अन्य उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 850 रुपये है।

जानिए किन पदों पर कितनी वैकेंसी

  • मैनेजर ( क्रेडिट) – 200 पद
  • मैनेजर (रिस्क) – 160 पद
  • सीनियर मैनेजर ( क्रेडिट) – 50 पद
  • सीनियर मैनेजर ( रिस्क) – 40 पद
  • मैनेजर (ट्रेजरी) – 30 पद
  • मैनेजर (लॉ)- 25 पद
  • मैनेजर (इकोनॉमिक) -10 पद
  • मैनेजर (एचआर)- 10 पद
  • मैनेजर (सिविल) – 8 पद
  • मैनेजर (आर्किटेक्ट) – 2 पद