शिवराज सरकार की नकारेपन की सजा जनता को भुगतनी पड़ रही है
प्रदेश में लगातार हो रही ऑक्सीजन की कमी के बीच शुक्रवार देर रात ग्वालियर के एक अस्पताल में दो मरीजों की मौत हो गई. जयारोग्य अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के बाद मरीजों को कैंपस के एक अन्य अस्पताल कमला राजा अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में लगातार ऑक्सीजन की किल्लत के कारण हुई लोगों की मौत पर कमल नाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.
कमल नाथ ने शिवराज की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि एक तरफ जब मुख्यमंत्री यह दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन और बेड की पर्याप्त व्यवस्था था तब आखिर लोग ऑक्सीजन की कमी से क्यों मर रहे हैं? मुख्यमंत्री के दावे से इतर आज भी प्रदेश में लोग ऑक्सीजन, बेड, इलाज और जीवन रक्षक दवाइयों के लिए दर दर क्यों भटक रहे हैं?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ों को भर्ती नहीं करने का बोर्ड क्यों लगा रहे है ?प्रदेश भर के अस्पतालो में ऑक्सीजन का रोज़ संकट बना रहता है , मरीज़ों के परिजनो की ऑक्सीजन के इंतज़ार में साँसे फूलती रहती है. आप और आपके ज़िम्मेदार रोज़ पल्ला झाड़ लेते है कि कोई कमी नहीं है ?