BhopalMadhya Pradesh

कृषि बिल के खिलाफ किसानों का भोपाल में प्रदर्शन

भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रदेश भर से आए किसानों ने कृषि बिल के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया। विधानसभा घेरने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोक कर वापस कर दिया।


राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले भोपाल में कई जिलों के किसानों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कृषि बिल के खिलाफ था। इसमें शामिल किसानों की मांग थी कि सरकार को बिल वापस लेना चाहिए। किसान विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन बोर्ड ऑफिस के पास ही सभी किसानों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी गिरफ्तारी देने की बात की, लेकिन कोविड-19 के कारण पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया और उन्हें समझाइश देकर लौटा दिया. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया।

विधानसभा घेराव की थी योजना
प्रदर्शन में आए किसानों का प्लान विधानसभा को घेरने का था. आज विधानसभा का एक दिन का सत्र था. यही कारण था कि उसके आसपास धारा 144 लागू कर दी गई थी।

शांतिपूर्ण रहा प्रदर्शन
किसानों का आज का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा.जितने किसान भोपाल पहुंचे थे उनमें से भी महज 80 किसानों ने बीजेपी कार्यालय के पास से रैली निकाली और वो बोर्ड ऑफिस तक ही पहुंच पायी।