BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

MP : उमरिया में प्राइवेट अंडरग्राउंड कोल माइंस के खिलाफ विरोध ,सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो…

भोपाल : उमरिया जिले के पाली ब्लॉक के रौगढ़ गांव में प्रस्तावित प्राइवेट अंडरग्राउंड कोल माइंस पर विवाद देखने को मिल रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने इस परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि इस परियोजना को बंद किया जाना चाहिए। इस परियोजना से पर्यावरण और उनके जीवन पर गंभीर असर पड़ सकता है। इस पूरे विरोध प्रदर्शन के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कोल माइंस परियोजना को लेकर प्रशासन द्वारा आयोजित की गई लोक सुनवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग भी लिया। ग्रामीणों ने इस दौरान एकजुट होकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं।

क्या है यह पूरा मामला?

इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर इस परियोजना का विरोध भी किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह जो परियोजना है वह उनकी जमीन, पानी और जंगल को नुकसान पहुंचाएगी। इसे लेकर ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी कीमत पर इस कोल माइंस को शुरू नहीं होने देंगे। विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, इस वीडियो में ग्रामीणों को अपनी मांगों पर अड़े हुए देखा जा रहा है। ग्रामीणों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। ग्रामीण इसे लेकर प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं।

ग्रामीणों की चेतावनी

ग्रामीणों द्वारा इस परियोजना को रद्द करने की मांग की जा रही हैं। वहीं लोक सुनवाई के दौरान इस परियोजना को लेकर ग्रामीणों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच कई बार तनावपूर्ण स्थिति भी देखने को मिली। ग्रामीणों का प्रशासन पर आरोप है कि उनकी आवाज को दबाया गया है और परियोजना को जबरदस्ती उन पर थोपा गया है। ग्रामीणों द्वारा चेतावनी दी गई है कि वे कंपनी जेएसडब्ल्यू को गांव में घुसने नहीं देंगे और यदि जरूरत पड़ी तो वे उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।