IndoreMadhya Pradesh

मास्क बांटते हुए कांग्रेसियों ने कहा, कोरोना से अपना बचाव करें, सरकार के भरोसे नहीं रहें

इंदौर। इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजनीतिक पार्टियां भी लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार सख्ती और मुस्तैदी बरती जा रही है। कांग्रेस द्वारा शहर के प्रमुख रीगल चौराहे पर जन जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना ने बचने का संदेश देने के साथ ही आम जनता में नि:शुल्क मास्क का वितरण किया। इसके साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के भरोसे ना रहे खुद अपना ख्याल रखें।


कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश पटेल का कहना है कि शहर में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। प्रतिदिन साढ़े 300 मरीज आ रहे हैं। लोग अभी भी यह नहीं समझ रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क कितना जरूरी है। कोरोना से खुद ही बचाव करना है। सरकार ने उम्मीद ना करें। इसी कड़ी में हमने मंगलवार को प्रमुख 7 चौराहों पर मास्क वितरण किए। रीगल पर मास्क वितरण करते हुए जनता को जागरूक भी किया। कांग्रेसियों का कहना है कि मास्क का वितरण लगातार जारी रहेगा।