Gwalior newsMadhya Pradesh

जयारोग्य अस्पताल के कैदी वार्ड से कैदी फरार,जेलर हुआ सस्पेंड

11 दिन पहले भोपाल जेल से ग्वालियर सेन्ट्रल जेल में आया दुष्कर्म व अपहरण का बंदी जयारोग्य अस्पताल के जेल वार्ड से फरार हो गया है। घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात की है। हाल ही में उसे टीबी के इलाज के लिए जेएएच लाया गया था। जिस जवान की ड्यूटी थी वह आया नहीं। जबकि बंदी पैर में बांधी गई कड़ी खोलकर भाग गया। लगातार दो दिन से वह खून की उल्टी कर रहा था। गंभीर रूप से बीमार था। ऐसे में उसका भागना कई सवाल खड़े कर रहा है। घटना के बाद पुलिस व जेल प्रबंधन फरार बंदी की तलाश में जुट गए हैं।

ग्वालियर केन्द्रीय जेल से 35 वर्षीय बंदी मोहन पुत्र कल्लू अहिरवार को 19 दिसम्बर को टीबी की बीमारी के चलते जेएएच स्थित बंदी वार्ड में भर्ती कराया था और उसकी निगरानी के लिए जेल प्रहरी तैनात किए गए थे। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात वह चकमा देकर अपने पैर में लगी कड़ी को खिसकाकर फरार हो गया। बंदी के भागने का पता बुधवार सुबह उस समय चला जब ड्यूटी चेक करने के लिए मुख्य प्रहरी दरयाब सिंह, बंदी वार्ड पहुंचे। पुलिस जवान और बंदी दोनों गायब मिले हैं।