By-electionMadhya PradeshNews

प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां हुईं तेज

मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट समेत पृथ्वीपुर, जोबट, रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. जिसके लिए प्रदेश निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की शुरुआती जांच का काम पूरा हो गया है.मतदान केंद्रों का सर्वे कराया जा रहा है.साथ ही जो अधिकारी 3 साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं, उन्हें हटाने की कार्रवाई भी लगभग पूरी हो गई है. 

इनके निधन के बाद खाली हुईं सीटें


गौरतलब है कि खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई है. तो वहीं पृथ्वीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर,जोबट में कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव में भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन की वजह से खाली हुई. जिसके लिए अब उपचुनाव कर उन सीटों को भरा जाएगा.

इन सीटों पर उपचुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय निर्वाचन आयोग को काफी समय पहले ही प्रस्ताव भेजा गया था. आंकड़े लगाए जा रहे थे कि बंगाल के साथ यहां भी उपचुनाव की घोषणा होगी. बता दें कि करीब तीन हजार मतदान केंद्र हैं, जहां नौ हजार 600 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट) लगाई जाएंगी.

उपचुनाव की सभी पहले चरण की जांच की जा चुकी है. करीब 3 हजार मतदान केंद्र और 9616 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट लगेंगे) के पहले दौर की एफएलसी करा ली गई है.