BhopalMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू

भोपाल: सबकी नजरें बेसबरी से वैक्सीन का इंतजार कर रही हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार ने यह निश्चय कर लिया है की सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन किसे उपलब्ध करवाई जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश सरकार सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों तक वैक्सिन पहुचाँने की तैयारी में है। प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा।


दूसरे नंबर पर 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को प्राधमिकता दी जाएगी। सरकार बुजुर्गों को एसएमएस के जरिए सूचना देगी, जिसके बाद उन्हें केन्द्र पर बुलाकर टीका लगाया जाएगा। आंकड़ो की बात की जाए तो इसमें राज्य के 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 30 लाख लोग शामिल हैं।