Madhya PradeshNational

रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसीडेंट रहे प्रकाश शाह बने सन्यासी

शास्त्रों में एक जीवन काल में चार आश्रम बताए गए हैं. ब्रह्मचार्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ व सन्यास आश्रम. पुराने समय में इन्हीं आश्रमों के अनुसार जीवन जिया जाता था. लेकिन आधुनिक काल में यह अब शायद ही कोई विरला व्यक्ति करता है. इन्हीं विरले व्यक्ति में से एक हैं प्रकाश शाह.

रिलायंस इंडस्ट्रीज में अहम भूमिका निभा चुके प्रकाश शाह अब दुनियादारी छोड़कर संन्यासी बन गए हैं. उन्होंने जैन गुरू से दीक्षा ली है और अब वे सादा जीवन जिएंगे.

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्री से रिटायरमेंट के बाद से ही उन्होंने संन्यास की इच्छा जताई थी, हालांकि कोरोना के कारण इसमें देर हो गई.

प्रकाश शाह से पहले उनका एक बेटा भी सात साल पहले ही दीक्षा ले चुका है.