Gwalior newsMadhya Pradesh

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक्शन में नजर आए प्रद्युम्न सिंह तोमर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक्शन में दिखाई दिए. उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों का रियलिटी टेस्ट लिया. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आधी रात औचक निरीक्षण करने जयारोग्य अस्पताल की ओपीडी में पहुंच गए और यहां व्यवस्थाओं को जानने की कोशिश की.

इस दौरान यहां उन्हें कई खामियां मिली, इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में मोती महल के मान सभागार में प्रशासनिक अफसरों की बैठक बुलाई. इस बैठक में एसपी कलेक्टर संभाग आयुक्त जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन के चिकित्सक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और नगर निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे, लिहाजा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अफसरों को जयारोग्य अस्पताल में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अफसरों को निर्देश दिए हैं.

हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमण से निपटने के ग्वालियर में पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं. रेमिडिसिवर इंजेक्शन की कोई किल्लत नहीं है. अगर कोई कालाबाजारी कर रहा है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में व्यवस्थाएं जानने के लिए उन्होंने बिना लाव लश्कर के पैदल यात्रा की और वास्तविक स्थिति को जानने की कोशिश की है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को जिले में कोरोना महामारी से निपटने की जिम्मेदारी सौंपी है. मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर देर रात ग्वालियर पहुंचे और हालातों को जानने की उन्होंने कोशिश की. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यहां यह भी स्पष्ट किया है कि ग्वालियर में लॉक डाउन की आवश्यकता नहीं है. यहां फिलहाल लॉकडाउन और अधिक नहीं बढ़ाया जाएगा.