BhopalMadhya Pradesh

फसल बीमा के लिये खोला गया 10 मार्च तक पोर्टल

भोपाल: पोर्टल पर पंजीयन न होने की वजह से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये अपात्र हो गए किसानों को फिर से इस योजना से जोड़ने के लिये भारत सरकार द्वारा 10 मार्च तक के लिये एनसीआईपी पोर्टल खोला गया है. कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लीड बैंक मैनेजर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को संबंधित किसानों की प्रविष्टि इस पोर्टल पर कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस काम को पूरी गंभीरता से अंजाम दें. कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित नहीं रहना चाहिए.

उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. आनंद बड़ोनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों की खरीफ 2019 की फसलों के बीमा की प्रीमियम राशि कंपनियों को भेजी गई थी. लेकिन कुछ किसानों की पोर्टल पर एंट्री नहीं हो सकी थी. इसके कारण ऐसे किसान मुआवजा के लिये अपात्र हो गए थे. इन सभी का पंजीयन भारत सरकार द्वारा फिर से कराया जा रहा है.