BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

मध्यप्रदेश बजट से पहले सियासी घमासान, जीतू पटवारी ने कहा ‘जनता पर आर्थिक बोझ लादना ही है भाजपा की बजट-नीति’

भोपाल : मध्यप्रदेश में 12 मार्च राज्य का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। इस बजट से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की “बजट-नीति” कर्ज को भ्रष्टाचार में बदलने और राज्य की जनता पर आर्थिक बोझ डालने की रही है। बता दें कि विधानसभा से बजट सत्र में कांग्रेस पहले दिन से ही सरकार पर हमलावर है। पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने मुँह पर काला कपड़ा बाँधकर सरकार का विरोध किया और सत्र की अवधि बढ़ाने की माँग की। वहीं, सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेसी विधायकों ने टोकरी में नकली सांप लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि सांप बीजेपी सरकार का प्रतीक है जो युवाओं के भविष्य को डँस रही है।

जीतू पटवारी ने कहा ‘एमपी सरकार की बजट नीति जनहित विरोधी’

बुधवार को मध्यप्रदेश सरकार वित्त वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेगी। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार लगातार कर्ज ले रही है और प्रदेश को कर्ज में डुबा रही है। उन्होंने कहा कि ‘कर्ज को भ्रष्टाचार में बदलना और मध्यप्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ लाद देना, यही भाजपा की “बजट-नीति” है।’ उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज का असर आम जनता पर पड़ रहा है और योजनाओं के नाम पर सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाया जा रहा है।

कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर

बता दें कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि आने वाला बजट सबकी भावनाओं के अनुरूप होगा। उन्होंने  कहा कि हम बजट के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे और पाँच साल में बजट दुगना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, विपक्ष विधानसभा सत्र के पहले दिन से ही आक्रामक है और परिवहन घोटाला, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी, किसानों की समस्याओं, लाड़ली बहना योजना की राशि न बढ़ाए जाने, बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ अपराध और राज्य की कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर कड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने नकली सांप लेकर प्रदर्शन किया और युवाओं के रोज़गार के मुद्दे पर सरकार को घेरा।