Gwalior newsMadhya Pradesh

पुलिस थाना हजीरा ने अवैध शराब बेचने के मामले में वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ग्वालियर: 24 घंटे के अंदर हजीरा पुलिस ने दो गिरफ्तारी वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा अखिलेश रेनवाल के निर्देशन व पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टी आई आलोक सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा की टीम ने अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया. मान्यनीय न्यायालय अनुप्रेक्षा जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 5065/18थाना हजीरा अपराध क्रमांक 317/18 धारा 34(1 )आबकारी एक्ट में जारी किया गया था. गिरफ्तारी वारंटी को अमित होटल के पास से एसआई नरेंद्र छिकारा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान , जय सिंह , आरक्षक जनक सिंह ,जितेंद्र जादौन , अरुण लोधी व सतेन्द्र नरवरिया ने वारंटी को अमित होटल के पास बिरला नगर ग्वालियर से दबोचा. कोर्ट ने वारंटी को जेल भेजा पिछले वर्ष वारंटी को अवैध शराब के मामले में कोर्ट ने ₹1000 के अर्थदंड से दंडित किया था. पुलिस थाना हजीरा ने कल भी दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.