Gwalior newsNationalTOP STORIES

जल्द शुरू होगी Police में भर्ती प्रक्रिया, करीब 85,000 पद के लिए होगी भर्तियाँ, जानिए सारी जानकारी…

इस बात की जानकारी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक सभा में दी है है। मंगलवार को उन्होनें लोक सभा में कॉंग्रेस सांसद दीपक बाजी के सवालों का देते हुए कहा की 84,659 पुलिस में खाली है।

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यदि आपको भी भारतीय पुलिस में नौकरी (Police Jobs 2022) की तलाश है तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। कुल 84,000 से अधिक पद खाली है, जिसके लिए बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। इस बात की जानकारी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक सभा में दी है है। मंगलवार को उन्होनें लोक सभा में कॉंग्रेस सांसद दीपक बाजी के सवालों का देते हुए कहा की 84,659 पुलिस में खाली है।

उन्होनें कहा की कुल 84,659 पद सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस और असम राइफल्स में खाली है। जिसमें में कुल 27,510 वैकेंसी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, 11,143 वैकेंसी सशस्त्र सीमा बल, 11,765 वैकेंसी सेंट्रल इन्डस्ट्रीयल सिक्युरिटी फोर्स, 6,044 वैकेंसी असम राइफल्स और 4,762 वैकेंसी भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस में खाली है। जिसमें से 10 प्रतिशत पद एक्स-सर्विसमैन के लिए रिजर्व हैं।

उन्होनें यह भी जानकारी दी की SSC के जरिए 25,271 GD कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती होगी, जिसके लिए परीक्षा का आयोजन भी हो चुका है। वहीं उनके मुताबिक 10 प्रतिशत पद अग्निवीरों के लिए रिजर्व किया गया है, जो परमानेंट तौर पर सेना में शामिल हो जाएंगे।