मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार को पुलिस ने किया नजरबंद, जानिए क्या है कारण…
भोपाल : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान जारी है। इस बीच मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार को मुरैना पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक विवाद की स्थिति ना हो इसको ध्यान में रखकर मुरैना एसपी ने यह फैसला लिया है।
सत्यपाल सिंह ने क्या कहा?
दरअसल, सत्यपाल सिंह सिकरवार हनुमान जी की पूजा करने पुलिस लाइन पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कहा कि “न्याय के देवता है हनुमान जी तो न्याय तो करेंगे ही” इसके आगे उन्होंने कहा कि “जिस प्रकार की स्थिति भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्मित की गई है, लोगों को डराया धमकाया जा रहा है, पूरा प्रशासन बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है हालात ऐसे हैं कि ऐसा लग रहा है मानों जैसे मुरैना संसदीय क्षेत्र बस में ही चुनाव हो रहा है।”
2 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतूंगा
कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ने पुलिस पार्टी ना बने, उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मैं 2 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतूंगा। वहीं उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रशासन के दम पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है।
कांग्रेस समेत बीएसपी प्रत्याशी नजरबंद
बता दें कि आज मुरैना लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। यहां पर कांग्रेस से सत्यपाल सिंह सिकरवार उम्मीदवार है, जबकि बीजेपी से शिवमंगल सिंह तोमर मैदान में है वहीं बीएसपी से रमेश गर्ग चुनाव लड़ रहे है। इसी बीच पुलिस ने मुरैना में कांग्रेस के उम्मीदवार सत्यपाल सिंह सिकरवारॉ और बीएसपी उम्मीदवार को नजरबंद कर दिया है।