जांच के लिए ट्रक रोका तो तीन आरक्षकों को कुचलने का प्रयास, पुलिस ने 10 किमी तक पीछा कर पकड़ा
बहादुरपुर। पुलिस गश्त के दौरान एक ट्रक को रोकने का इशारा करने पर ट्रक चालक ने तीन आरक्षकों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और ट्रक को तेज गति से भगाकर ले गया। लेकिन पुलिस ने 10 किमी तक पीछा करने के बाद इकोदिया के पास से उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के डर से ड्राइवर और क्लीनर भाग गए। पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो उसमें 29 जिंदा एवं एक मृत बैल मिला। साथ ही कैबिन और बॉक्स में रखी 400 लीटर शराब भी बरामद की।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वाहन चेकिंग व नियमित गश्त के दौरान एक ट्रक यूपी 78 बीटी 5367 मुंगावली से बंगला की ओर जा रहा था। ट्रक में ऊपर सफेद बोरियां भरी हुईं थीं लेकिन उसकी गति ज्यादा थी। आरक्षक कुलदीप, राघवेंद्र व राकेश बिजौले ने जब ड्राइवर की ओर के दरवाजे से देखा तो उसने उनको धक्का दे कर गेट बंद कर लिया। इसके बाद सड़क पर गिरे आरक्षकों को ट्रक से कुचलने का प्रयास किया और भाग गया। ट्रक को 10 किमी तक दौड़ाया जिसे पुलिस ने इकोदिया के नजदीक पकड़ लिया। ड्राइवर और क्लीनर मौका देखकर भाग गए। ध ट्रक उप्र के कानपुर निवासी मोहम्मद जमील पुत्र अब्दुल कादिर के नाम से पंजीकृत है। पुलिस ने वाहन मालिक, चालक व परिचालक पर मामला दर्ज किया है।
बोरियों के नीचे थी जाली अंदर बांधकर भरे थे बैल
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो बोरियां चारे से भरी थी उनके नीचे जाली के बाद 5 लाइन में 30 बैल रस्सियों से बंधे हुए थे। कुछ बैलों के कान में आधार टैग भी लगा हुआ था। टैगिंग से यह पहचान हो सकेगी कि गोवंश की तस्करी कहां से की जा रही थी। ट्रक में भरे बैलों में से एक की संभवतः दम घुटने से मौत हो गई। बैलों को मानकपुर गौशाला में भिजवा दिया।
कैबिन में थी शराब
ट्रक के कैबिन व इसके ऊपर बने टूलबॉक्स में गत्ते की 45 पेटियों में शराब बरामद हुई। शराब के क्वार्टरों से पहचान मिटाने के लिए स्टीकर उखाड़ दिए थे, हालांकि कुछ क्वार्टरों पर लगे स्टीकर से पता चला है कि यह शराब रायसेन में बनाई गई थी।