Gwalior newsMadhya Pradesh

पुलिस ने महिला के साथ कट्टे की नोंक पर लूट करने वाले बदमाशों के एक साथी को मोटर सायकिल एवं लूटे गये मंगलसूत्र व चैन सहित किया गिरफ्तार…

ग्वालियर। 16.08.2022। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा दिनांक 11.08.2022 को ग्राम जखारा के आगे मोटर सायकिल सवार फरियादी की बहन के साथ मगंलसूत्र व चैन लूट की बारदात को गंभीरता से लेते हुए अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच एवं थाना हस्तिनापुर पुलिस की टीम बनाकर उक्त बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 14.08.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त लूट की बारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के एक साथी को ग्राम खरौआ शीतला मंदिर के पास, गोहद जिला भिण्ड में देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा एएसपी शहर-पूर्व/अपराध को पुलिस बल की टीम से उक्त सूचना की तस्दीक कर बदमाश की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश तोमर, श्री विजय भदौरिया एवं एसडीओपी बेहट श्रीमती आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम निरी0 दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी हस्तिनापुर उनि0 सुरजीत परमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच तथा थाना हस्तिनापुर पुलिस बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान ग्राम खरौआ शीतला मंदिर के पास, गोहद जिला भिण्ड पर भेजा गया। पुलिस टीम ने उक्त स्थान से एक संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 11.08.22 को ग्राम जखारा के पास मोटर सायकिल सवार महिला के साथ मंगलसूत्र, चैन लूट करना स्वीकार किया। घटना के संबंध में और अधिक पूछताछ करने पर उसने बताया कि महिला के साथ लूट करने के उपरांत हम मोटर सायकिल से घटनास्थल से फरार हो गये थे। रास्ते मे मोटर सायकिल के खराब हो जाने पर हम लोग कट्टे की नोंक पर एक व्यक्ति से उसकी मोटर सायकिल लूट कर मौके पर से भाग गये थे। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश की निशादेही पर दूसरे व्यक्ति से लूटी गई एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल को बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश को थाना हस्तिनापुर के अपराध क्रमांक 81/2022 धारा 392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट मंे गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जाकर रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड में की गई पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि उसके द्वारा महिला से लूटे गये मंगलसूत्र एवं सोने की चैन को नारायण विहार स्थित किराये के मकान में छिपा कर रख दिया है जिसे पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरफ्तार बदमाश से उसके अन्य दो साथियों एवं लूटे गये मशरूका व घटना में प्रयुक्त हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि दिनांक 11.08.2022 को फरियादी द्वारा थाना हस्तिनापुर आकर रिपोर्ट की थी कि मोटर सायकिल से ग्राम खुरैरी से अपनी बहन को लेकर ग्राम गुंधारा आते समय जखारा के पास तीन मोटर सायकिल सवार बदमाश कट्टे की नोंक पर मेरी बहन के गले से मंगलसूत्र, सोने की चैन एवं एक सोने की मनचली पतलिया कुल बजनी 05 तोला लूट कर ग्राम जखारा की ओर भागे है, मेरे द्वारा उनका पीछा किया जाने पर उनकी मोटर सायकिल रास्ते में खराब हो गई उक्त बदमाशों द्वारा अपने बचाब में कट्टे से हवाई फायर किया गया एवं सुपावली की तरफ से आ रहे एक मोटर सायकिल सवार से कट्टे की नोंक पर उसकी मोटर सायकिल छीन ली और कट्टा लहराते हुए वहां से फरार हो गये। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर से बदमाशों की मोटर सायकिल को जप्त कर लिया गया एवं सूचना मिलने के आधे घंटे के भीतर ही उक्त तीनों आरोपियों का चिन्हित भी कर लिया गया।

बरामद मशरूकाः एक मंगलसूत्र, एक सोने की चैन एवं एक एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल।