BhopalMadhya Pradesh

भोपाल में नाबालिग लड़की से बलात्कार मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बलात्कार का एक बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने बलात्कार के मामले में एक भाजपा नेता, एक जेडीयू नेता और पेट्रोल पंप संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. इन गिरफ्तारियों के बाद प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस कांड में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं. मंत्री संरक्षण देकर उन्हें बचा रहे हैं.

साभार – नरेन्द्र सलूजा ट्वीट

गौरतलब है कि हरियाणा के पलवल से भाग कर आई नाबालिग लड़की से भोपाल के 2 होटल और एक फ्लैट में रेप हुआ. घटना 16-17-18 अगस्त को टीटी नगर इलाके के होटल में घटी. पुलिस ने दो दिन पहले इस मामले में डिंडौरी भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनीष नायक, डिंडौरी जेडीयू जिलाध्यक्ष दिनेश अवधिया और पेट्रोल पंप संचालक अमित सोनी को गिरफ्तार किया.

तीनों की गिरफ्तार डिंडौरी से ही हुई. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इन आरोपियों से पहले पुलिस ने 2 महिलाओं पारुल राठौर, सीमा और एक सैफ नाम के शख्स को भी किया था. पीड़िता ने सभी आरोपियों के खिलाफ अशोका गार्डन थाने में FIR कराई थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी, गैंगरेप, पॉक्सो सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया.

बता दें, नाबालिग डिंडौरी के आरोपियों के नाम नहीं जानती थी. पुलिस ने इसके लिए होटल से जानकारी निकाली. तब पता चला कि होटल में 18 अगस्त को डिंडौरी निवासी मनीष नायक, दिनेश अवधिया, अमित सोनी ठहरे हुए थे. इसी आधार पर पुलिस ने सबूत जुटाए और गिरफ्तारी की.

कांग्रेस ने बीजेपी के बड़े नेताओं पर लगाया आरोप

इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी के बड़े नेताओं को बचाने का आरोप लगाया है. साथ ही मंत्रियों के संरक्षण की भी बात कही है. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी घटना के दिन भोपाल में ही थे. आरोपियों के साथ उनकी कई तस्वीरें हैं. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. लोकेशन जांची जाए. आरोपियों को मंत्रियों का संरक्षण है.

इस मामले की भी जांच की जाए कि उस होटल में कितने कमरे बुक थे. किस-किस नाम पर, किस-किस तारीख में बुक थे. होटलों में कौन-कौन रुका था. यह भी बात सामने आ रही है कि उस दौरान कई बड़े भाजपा नेता भी उन कमरों में थे. होटल के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच होनी चाहिए.