Gwalior news

ग्वालियर पुलिस ने लूट की योजना बनाते बदमाशों को दबोचा

ग्वालियर: कहते हैं कि घटना होने के बाद ही पुलिस पहुँचती है. लेकिन इस बार इसका उल्टा हुआ है. ग्वालियर पुलिस इस बार घटना होने से पहले ही पहुँच गई. ग्वालियर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 हथियारबंद बदमाशों को धर-दबोचा है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने हथियार के साथ लूटा गया माल भी बरामद किया है. फिलहाल बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, ग्वालियर एसपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियारबंद बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद एसपी ने उन्हें पकड़ने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. आदेश के बाद तीन थानों की टीम ने मिलकर हथियारबंद बदमाशों को पकड़ लिया.

ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अब तक 1 दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया. पकड़े गए बदमाशों से दो पहिया वाहन, एलईडी टीवी, लैपटॉप, गैस सिलेंडर, नकदी आदि भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष रिमांड के लिए पेश किया है.