मुरैना में जहरीली शराब का असर आंखों की रौशनी पर पड़ा
मुरैना: मुरैना में जहरीली शराब कांड में 24 की मौत के बाद अब अस्पताल में भर्ती लोगों की आंखों की रोशनी पर संकट छा गया है. जेएएच के आइसीयू में इलाज ले रहे 14 में चार लोगों को धुंधला दिखाई देने लगा है. नेत्र रोग विभाग से विशेषज्ञाें ने इन चारों की आखों की जांच के बाद दवा दी है. उल्लेखनीय है मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 24 लोग दम तोड़ चुके हैं.
इलाज में लगे डॉक्टरों का कहना है कि रोशनी वापस आना मुश्किल है, लेकिन इलाज और वक्त के अनुसार कुछ अंतर आ सकता है. बाकी के दस लोगों की नजर में कोई फर्क नहीं पड़ा पर इसमें कुछ लाेगाें की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार शराब में मेथेनॉल (मिथाइल अल्कोहल) की अधिक मात्रा हाेने से जहर बन गई. जहरीला पदार्थ पीने पर व्यक्ति की आंख के अंदर मौजूद द्रव्य में ही सबसे पहले परिवर्तन होता है और व्यक्ति अंधा हो जाता है. अस्पताल में भर्ती चार मरीजों काे यही परेशानी हुई है.