BhopalBy-electionFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshMorenaNationalNewsPolitics

7 अप्रैल को PM नरेंद्र मोदी का MP दौरा, जबलपुर में होगा रोड शो, BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह

जबलपुर : मध्य प्रदेश में पूरी तरह से चुनाव मोड में आ चुकी भाजपा के नेताओं का जोश और उत्साह बहुत हाई  है, इसे चरम तक पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आने वाले हैं , प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वे 1 घंटे तक जबलपुर में रहेंगे और रोड शो करेंगे, पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं, जानकारी के मुताबिक पीएम के रोड शो के पूर्व निर्धारित रूट में बदलाव भी किया गया है।

PM मोदी के रोड शो का रूट बदला 

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर आएंगे, वे करीब 1 घंटे तक जबलपुर में रहेंगे और रोड शो करेंगे, उधर बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल की शाम को होने वाले पीएम के रोड शो के स्थान में बदलाव किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो पहले बड़ा फुहारा से लेकर मिलोनीगंज तक होना था लेकिन अब 7 अप्रैल की शाम 6 बजे से 7 तक पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो कटंगा तिराहे से लेकर छोटी लाइन तक होगा।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह ने किया निरीक्षण 

गुरुवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बड़ा फुहारा से लेकर मिलोनीगंज तक का पैदल निरीक्षण किया था। पहले इसी स्थान पर पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो होना था लेकिन अब उसे स्थान पर बदलाव किया गया है। जबलपुर महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि बड़ा फुहारा से लेकर मिलोनीगंज तक पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो प्रस्तावित था लेकिन वहां पर सकरी गलियों के कारण सुरक्षा एजेंसियों ने स्थान परिवर्तन की बात कही थी ऐसे में अब पीएम  का रोड शो कटंगा तिराहे से लेकर छोटी लाइन तक होगा। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसी की टीम जबलपुर पहुंच चुकी हैं उधर पीएम के रोड शो की तैयारी संगठन ने शुरू कर दी है।