BhopalBy-electionFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

राहुल गांधी की भाषा पर PM नरेंद्र मोदी का पलटवार, मुरैना में बोले- वो नामदार हैं हम कामदार, गालियाँ देंगे, आप गुस्सा मत हो…

 भोपाल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुरैना की सभा में राहुल गांधी को उनकी अमर्यादित भाषा को लेकर पलटवार किया, पीएम ने शालीनता के साथ जवाब देते हुए कहा कि वे नामदार हैं और हम कामदार, उनका काम ही गालियाँ देना हैं, बरसों से नामदार लोग कामदारों को गालियाँ देते आये हैं और हम सुनते आये हैं, इसलिए आप नाराज मत हो गुस्सा मत हो, वे गाली देंगे और हम सब  मिलकर देश की सेवा करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज चंबल अंचल के मुरैना पहुंचे और उन्होंने यहाँ आमसभा को संबोधित किया, पीएम ने संबोधन की शुरुआत राम जानकी की जय और पटिया वाले बाबा की जय के जयघोष के साथ की, उन्होंने कहा कि मैं वीरों की धरती को मुरैना की मिटटी को नमन करता हूँ, मुरैना ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है, आप सबका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूँ कि मुरैना आज भी न अपने संकल्प से डिगा है और ना कभी डिगेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के बनाये गड्ढों को भरने के बाद एमपी और चंबल को नई पहचान दिलाई है गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है , भाजपा सरकार में चंबल, काली सिंध, पार्वती लिंक परियोजना से सिंचाई की समस्या दूर  होगी, पानी की समस्या को दूर करने के लिए हम मुजरी बांध प्रोजेक्ट का बाँध बना रहे हैं  ढाई हजार करोड़ रुपये ग्वालियर श्योपुर रेलवे लाइन बना रहे हैं मेरे साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया की देखरेख में ब्रांड ग्वालियर को भी मजबूत  किया गया है, भिंड, मुरैना और ग्वालियर के लोग और ज्यादा अनुभव कर रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस का काला दौर देखा है।