National

अंडमान को मिला तेज इंटरनेट,15 अगस्त से पहले PM मोदी ने दिया तोहफा 

अंडमान-निकोबार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार के दिन अंडमान-निकोबार को सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल की सौगात दी। PM द्वारा दिया गया है ये फाइबर केबल चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक समुद्र के अंदर बिछाई गई है, जिसकी मदद से अब अंडमान में अब इंटरनेट की स्पीड काफी तेज हो जाएगी। आपको दें, इस काम को डेढ़ साल में पूरा किया गया है। प्रधानमंत्री का कहना है कि ये 15 अगस्त के जश्न से पहले ये लोगों के लिए ये उपहार है। पीएम ने कहा कि समुद्र में सर्वे किया गया, केबल को बिछाना और उसकी क्वालिटी मेंटेन करना आसान नहीं था। बरसों से इसकी जरूरत थी लेकिन काम नहीं हो पाया।  

प्रधानमंत्री ने देश को संभोधित करते हुए कहा कोरोना संकट भी काम को पूरा होने से नहीं रोक पाया, देश के इतिहास के लिए अंडमान से जुड़ना और कनेक्टविटी देना देश का दायित्व था। हमारी कोशिश है कि देश के हर नागरिक की दिल्ली और दिल से दूरियों को खत्म कर दिया जाए।  

प्रोजेक्ट को लेकर पीएम ने कहा कि कनेक्टविटी अच्छी होगी तो टूरिस्ट अधिक वक्त तक वहां रुक पाएंगे, जिससे रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। पीएम बोले कि एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत अंडमान की भूमिका अधिक है और आगे भी बढ़ेगी। सरकार की ओर से आइलैंड डेवलेपमेंट कमेटी का गठन हुआ और तेजी से प्रोजेक्ट को पूरा किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने बताया कि सिर्फ डिजिटल इंडिया नहीं बल्कि सड़क-वायु मार्ग को भी मजबूत किया जा रहा है। अब बड़े जहाजों को रिपेयर करने की सुविधा भी अंडमान में की जाएगी।