पीएम मोदी के सगे भाई ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर से भी विरोध शुरू हो गया है. पीएम मोदी के सगे भाई प्रह्लाद मोदी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रह्लाद मोदी ने कहा है कि हम लोकतंत्र में हैं, गुलामी में नहीं. उन्होंने जीएसटी के खिलाफ व्यापक आंदोलन का आह्वान करते हुए कहा है कि प्रदर्शन ऐसा होना चाहिए कि नरेंद्र मोदी खुद आपके दरवाज़े पर आएं.
प्रह्लाद मोदी ने महाराष्ट्र के ठाणे में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हों या कोई और उन्हें आपकी बात सुननी होगी. उन्होंने कहा, ‘पहले आप अपनी मांगों को लेकर महाराष्ट्र सीएम को पत्र लिखें कि मांग पूरी होने तक हम जीएसटी नहीं देंगे. आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज करें, ताकि उन तक आपका संदेश पहुंचे. विरोध ऐसा होना चाहिए कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम उद्धव ठाकरे खुद आपके दरवाजे पर आएं.’
दरअसल, प्रह्लाद मोदी ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने बताया कि वे 6 लाख 50 हजार राशन दुकानदारों का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे शुक्रवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उन कारोबारियों से मिलने पहुंचे थे जो लॉकडाउन की वजह से परेशानी झेल रहे हैं. यहां उन्होंने उल्हासनगर, अंबरनाथ समेत कई जगहों के व्यापारियों से मुलाकात की.